गांदरबल, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कई गांवों में सिंचाई सुविधाओं की कमी से धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है। प्रभावित किसानों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लिफ्ट इरीगेशन योजना और पंपों के बंद होने से सैकड़ों कनाल भूमि पर लगाई धान बाबा नहर में पानी न होने के कारण अरहुमा, छत्तरगुल, यरमुकम मंगम और अन्य निकटवर्ती गांवों के निवासी अपने धान के खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
किसानों के अनुसार उन्होंने अपने खेतों में धान के पौधे लगाए थे लेकिन कुछ सप्ताह बाद ही बाबा नहर में पानी का स्तर कम हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग समस्या के समाधान के लिए गंभीर नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थिति सूखे की ओर बढ़ रही है और हमें भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरों में पानी छोड़़ने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह