RAJASTHAN

अलवर शहर से हरिद्वार रवाना हुए डाक कावाड़िये, साजिद खान बने हैं सारथी

Alwar
Alwar
Alwar

अलवर , 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास में कावड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक उनमाद की खबरें हर साल आती है। इन सबके बीच अलवर शहर के केड़लगंज से रवाना होने वाली डाक कावड़ यात्रा गंगा-जमुना तहजीब का संदेश दे रही है।

मुस्लिम समुदाय के युवा साजिद खान इस डाक कावड़ यात्रा की अगुवाई करने वाले प्रमुख सदस्य हैं। साजिद खान इस बार चौथी बार डाक कावड़ लेने के लिए 29 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना हुए हैं। वह कावड़ियों के वाहन के सारथी हैं। उनके साथ अलवर के 50 से ज्यादा शिवभक्त डाक कांवड़ लेने लाएंगे। यह कावड़ यात्रा नवीं बार शिव कावड़ मंडल, अलवर के नेतृत्व में त्रिपोलिया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई। जिसका रास्ते में होपसर्कस पर समाजसेवी नंदाजी सैनी, राधेश्याम सैनी, टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा, रमेश नरवानी सहित अनेक लोगों ने फूल बरसाकार कावड़ियों का स्वागत किया।

मंडल के संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया इस बार देश में गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देने के लिए साजिद खान कावड़ यात्रा की अगुवाई करेंगे। डाक कावड़ में शामिल शिव भक्त देव भूमि हरिद्वार से कावड़ लाकर त्रिपोलिया स्थित शिव मंदिर में 2 अगस्त शुक्रवार को जलाभिषेक करेंगे।

इस बार डाक कावड़ में मनीष सोमवंशी, रिंकू चौधरी, नीरज गोयल, ऋषभ जैन, सौरभ सोनी, भूपेंद्र गोयल, मुकेश सैनी, कल्लू सैनी, लप्पू सैनी, मनीष सैनी, रंजन सांखला, तक्षक, नीशू साहनी, लक्ष्मीनारायण, नीलेश धारवाल, बिन्नी मोदी, महेश अग्रवाल, हिमांशु, राहुल सैनी, नीरज चौहान, मनीष छोटू, गोविंद चंद्रावत, सुनील चौहान, दीपू सोनी, चिराग शर्मा, सोनू शर्मा, नवीन शर्मा, धीरसिंह गुर्जर, अशोक, सागर अरोड़ा, भूपसिंह गुर्जर, ललित यादव, शिव ओम सिंह तंवर, संजय सिंह तंवर, पप्पू मलिक, नरेन्द्र, संजय यादव आदि शिवभक्त शामिल रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top