Uttar Pradesh

बारिश से कच्चा मकान ढहा, परिवार खुले आसमान में नीचे रहने को मजबूर

फोटो / औरैया

औरैया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से गरीबों की जान पर आ पड़ी है। तेज धूप से कच्चे घरों में आई चटकन से अब घराैंदे

गिराना शुरू हाे गए हैं। ऐसा ही मामला साेमवार काे अजीतमल तहसील क्षेत्र में एक कच्चे घर गिरने का सामने आया है। कच्चा घर गिरने से अब परिवार खुले

आसमान के नीचे गुजर बसर करने काे मजबूर है।

अजीतमल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हैदर के मजरा महाराजपुर निवासी कैलाश बाबू अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी कच्चे घर में पत्नी बच्चाें के साथ गुजर बसर करता है। कई बार सरकारी आवास के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, मगर सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जताने पर हमेशा निराशा ही हाथ लगी। बेबसी में सिर पर बज्रपात बन टूटी बारिश के कहर ने कैलाशा के सिर से कच्चा मकान की छत टूट गई। दिलचस्प बात तो यह है कि आज तक कोई जिम्मेदार इस पीड़ित परिवार की सुध लेने भी नही पहुंचा। इलाकाई लेखपाल किसन सिंह ने बताया कि एक कच्चा घर गिरने की जानकारी फोन द्वारा मिली है। समय निकालकर मौका मुआयना किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top