नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा के नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने पुराने राजेंद्र नगर स्थित काेचिंग संस्थान में हुई घटना काे लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ चूड़ियां और बर्तन दिखाए। उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई को एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्र-छात्राआें की मौत हो गई थी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री रंग बदलने में गिरगिट से भी तेज़ हैं। मंत्री अब सीवर की सफाई ना होने का दोष अधिकारियों पर मढ़ते दिख रहे हैं। साफ है दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल हैं। सचदेवा ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि तीन प्रमुख विभाग फायर सर्विस, जल बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग जिनका काम नालों की सफाई था आैर मंत्री आतिशी जिनका जलबोर्ड कल के हादसे का मुख्य जिम्मेदार है जाे मीटिंग में चुपचाप बैठी रहीं और सिंचाई मंत्री सौरभ भारद्वाज लच्छेदार बातें कर मीटिंग को बिना निष्कर्ष घुमाते रहे ताकि वीडियो जारी कर अपनी सरकार को बचा सके।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / रामानुज