वडोदरा, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के मल्हार प्वॉइंट स्थित नए कलक्टर कार्यालय के पास स्थित बीमा कंपनी के एयरकंडीशन (एसी) में विस्फाेट हाेने से हड़कंप मच गया। साेमवार अपरान्ह हुए इस विस्फाेट में एसी के परखच्चे उड़ गए। इस विस्फोट में छह लाेग घायल हुए हैं। इनमें से दाे की हालत गंभीर है। इन दोनाें काे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
विस्फाेट की सूचना मिलने पर पुलिस समेत एसीपी, डीसीपी व फायर विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार श्रीराम जनरल बीमा कंपनी की ऑफिस में छह से अधिक लोग काम करते हैं। बारिश के कारण कई लोग ऑफिस में नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार 11 बजे के करीब आफिस के एसी में जबर्दस्त धमका हुआ। धमका इतना जबर्दस्त था कि इसकी वजह से ऑफिस का पंखा, टयूबलाइट, सोफा आदि को नुकसान पहुंचा और आग लगने से आसपास रखा सामान भी जल गया। इस विस्फाेट होने से छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को स्टर्लिंग हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। फायर ऑफिसर अमित चौधरी ने बताया कि बीमा कंपनी का ऑफिस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर है। प्राथमिक रूप से एसी की वायरिंग पिघली मिली है। विस्फोट होने के कारण की जांच की जा रही है। अकोटा थाने के पीआई आरएन पटेल ने बताया कि हाल में समग्र मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय कुमार सक्सैना