Assam

भारतीय शिक्षण मंडल ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

Bharatiya shikshan mandal . orhanised guru purnima utsaw

गुवाहाटी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तर असम प्रांत द्वारा आज शाम को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।इस अवसर पांडू कॉलेज में एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मद्देनजर स्थानीय विद्यालय के छह शिक्षक – शिक्षयित्री को सम्मानित किया गया। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में नलबाड़ी संस्कृत कालेज के प्रवक्ता डॉ. जयंत शर्मा शास्री उपस्थित थे।

उन्होंने गुरु का महत्व समझते हुए कहा कि गुरु शिष्य परंपरा को विकसित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि, जीवन में गुरु का निरंतत मार्गदर्शन आवश्यक हैं।

उन्होंने आग्रह किया कि हमें अपने गुरु के साथ अपने रिश्ते की गहराई को समझना चाहिए। एक अच्छा जीवन जीने के लिए किसी के पास एक गुरु होना चाहिए गुरु हमें मानवता के बारे में सीखाकर कर एक अच्छा इंसान बनने में योगदान देता है।

कार्यक्रम में इलाके के कई गण्यमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर / अरविन्द राय

Most Popular

To Top