मीरजापुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नौजवान, महिला और किसान परेशान हैं। सरकार का ध्यान इधर नहीं है। उपचुनाव में जनता सबक सिखाने का काम करेगी। वे रविवार को शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय कपसौर पड़री के मैदान पर जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ बजट में धोखा किया है। अब समय आ गया है, निजी क्षेत्र में ओबीसी, एससी एसटी को आरक्षण देने का। उपचुनाव में मेरा उत्तर प्रदेश की जनता से गठबंधन है।
आजाद ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि मैं राजनीति इसलिए कर रहा हूं कि आज भी इस देश में शोषित, वंचित समाज के लोग गैरबराबरी का जीवन जी रहे हैं। हमारी राजनीति पूंजीपतियों, धंधासेठ के लिए नहीं है। हमारी राजनीति हमारे महान महापुरुषों के दिखाए गए रास्तों पर चलने की है। इसीलिए हम राजनीति कर रहे हैं। अगर आप लोग भी हमारी बात को मानोगे तो मझवां विधान सभा में भी एक ऐसी शक्ति बन सकती है और हम सबके बीच का व्यक्ति विधानसभा का सदस्य बन सकता है। इस इस दौरान आजाद समाज पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रविकांत, जयप्रकाश, सुनील पटेल, कुलदीप, लक्ष्मी पटेल, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / आकाश कुमार राय