Haryana

गुरुग्राम में 8 अगस्त से होगी 19वीं आइस स्केटिंग नेशनल चैम्पियनशिप

-22 राज्यों के 300 आइस स्केटर्स में होगा मुकाबला

-प्रदेश के 36 स्केटर्स दिखाएंगे अपना जलवा

गुरुग्राम, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंटर ओलंपिक गेम आइस स्केटिंग की 19वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप एंबियंस मॉल गुरुग्राम स्थित आईस्केट रिंग में 8 से 17 अगस्त 2024 तक होगी। इसमें देश भर के 22 राज्यों के 300 से अधिक आइस स्केटर्स हिस्सा लेंगे।

दो बार से चैम्पियन रहा हरियाणा इस बार भी इस नेशनल चैम्पियनशिप में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए उतरेगा। यहां के खिलाडिय़ों को हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र एवं दिल्ली से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि फिगर स्केटिंग की ट्रेनिंग कैम्प एवं चैम्पियनशिप 8 से 17 अगस्त 2024 तक होगी। इसी प्रकार शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग की नेशनल चैम्पियनशिप 10 से 17 अगस्त के मध्य होगी। इस दौरान खेल, शिक्षा, समाजसेवा, प्रशासनिक एवं राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेगी। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार फिगर स्केटिंग नेशनल चैम्पियनशिप में अलग-अलग प्रकार की श्रेणियों में मुकाबले होंगे। इसमें एकल मुकाबलों में 6 से 8, 8 से 11, 11 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स ने हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार इसी आयु वर्ग में कप्पल एवं टीम स्तर के मुकाबले होंगे। इसी प्रकार शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग में 6 से 8, 8 से 11, 11 से 13 आयु वर्ग तक के ही मुकाबले होंगे। नरेश सेलपाड़ के अनुसार 19वीं आइस स्केटिंग नेशनल चैम्पियनशिप में हरियाणा, तेलंगाना, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं चण्डीगढ़ सहित कुल 22 राज्यों की टीमों के 300 आइस स्केटर्स हिस्सा लेंगे।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top