Chhattisgarh

धमतरी : बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने से खिले दिव्यांगों के चेहरे

दिव्यांगों को चिन्हारी रिसार्ट रूद्री में आयोजित कार्यक्रम में ट्रायसिकल प्रदान करते हुए अतिथि।

धमतरी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । एलिम्को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण की ओर से 28 जुलाई को दिव्यांग प्रेरणा जन कल्याण समिति के सहयोग से चिन्हारी रिसार्ट रूद्री में बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसिकल व सामान्य ट्राइसिकल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की तैल्य चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर क‍िया गया। इस दाैरान मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा के अलावा संचालक चिन्हारी रिसार्ट व पूर्व जिला पंचायत सभापति श्यामा नरेश साहू, नरेश साहू, भाजपा नेत्री बिथिका विश्वास व हिरेन्द्र साहू मौजूद थे।

इस दौरान रामू रोहरा ने कहा कि, केन्द्रीय योजना के तहत दिव्यांगों के लिए ट्रायसिकल प्रदान किया जाना काफी सराहनीय है। भाजपा नेता नरेश साहू व श्यामादेवी साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार की यह योजना दिव्यांगों के लिए कारगर साबित होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में दिव्यांगों के हित के लिए कई कदम उठाया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह परेशानियां न हो। प्रदेश सरकार दिव्यांग हितैषी सरकार है। केन्द्र के साथ-साथ राज्य में दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं संचालित है, इसका लाभ दिव्यांगों को मिल रहा है। भविष्य में जरूरतमंद दिव्यांगों को इस तरह ट्रायसिकल वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथियों ने अस्थिबाधित दिव्यांगो को बैटरी चालित ट्राइसिकल 37 नग प्रदान किया गया। वहीं स्वचलित 10 नग, बैसाखी 10 जोड़ी और हैंड स्टिक वितरित किया गया। एलिम्को की ओर से गोविंद जीसीईओ, राजकुमार सिन्हा तकनीकी निदेशक, समिति के संरक्षक बसंत बिश्नोई, अध्यक्ष संतोषी बिश्नोई, सचिव सुलेखा अली, कोषाध्यक्ष रोहित साहू, सदस्य बिशाखा, नीलकंठ डेरहा, सुलोचना समेत अन्य उपस्थित थे।

यशवंत सिन्हा मानसिक एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बलियारा ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं कृत्रिम अंग दिव्यांगजनों के शादी एवं अस्थिबाधित दिव्यांगों का आपरेशन के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में मोटराईज्ड ट्रायसिकल व सामान्य ट्रायसिकल मिलने से दिव्यांगों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम का आभार पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा देवी साहू ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांग व उनके स्वजन उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top