Haryana

जींद: दनौदा ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन में सामाजिक मुद्दों पर मंथन

सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन में मंच पर मौजूद खाप नेता।

जींंद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैण खाप के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर का सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन

का आयोजन किया गया। सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन की अध्यक्षता में आयोजित इस महासम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब तथा हरियाणा सहित करीब 300 खापों व पालों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

रविवार काे महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनित किया। यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी और सदस्यों के नामों का चयन पूर्णतया अध्यक्ष अधिकाक्षेत्र में रहेगा। महासम्मेलन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सर्वजातिय बिनैण एवं उक्त समिति के अध्यक्ष रघुबीर नैन कहा कि महासम्मेन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण और पूरे सामाजिक परिवेश को कुरीतियो एवं बुरारियों से मुक्त कराना है। महासम्मेलन का मुख्य फोक्स हिंदू मैरिज एक्ट में समाज की स्वस्थ मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक्ट में प्रस्तावित लव मैरिज के संबंध में माता पिता की सहमति रहे तथा लव मैरिज गांव, गवहांड तथा समगौत्र में ना हो, ऐसा प्रावधान जरूरी है।

इसके अलावा अमूमन देखने में आ रहा है कि शादीशुदा होते हुए पुरूष व महिला लिव इन रिलेशनशिप में रहने का नया प्रचलन चल रहा है, जो अच्छे समाज पर धब्बा भी है। इसकी वजह से ऐसे पुरूषो की संताने मां-बाप के होते हुए भी लावारिस जीवन जीने पर विवश हो रही हैं। इसके अलावा इससे अच्छी परवरिश व संस्कार न मिलने की वजह से ये लावरिस संताने अपराधिक गतिविधियों में संल्पित होती जा रही है। इस कानून को भी पूर्णतया समाप्त होना चाहिए।

अध्यक्ष नैन ने आगे कहा कि महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगवाने का है। उन्होंने कहा कि समलैंगिकता वर्तमान समाज ज्वलंत तो है हि बल्कि पूरे समाज को सर्मशार करने वाला है। इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुंरत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए। उन्होनें उत्तर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई खाप पंचायतों एवं प्रतिनिधियों का बढ़चढ़ कर महासम्मेल भाग लेने पर आभार जताया। साथ ही कहा कि बिनैण खाप को तीसरी बार सर्वखाप सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

इससे पहले 1986 में उनके पिता एवं तत्कालीन खाप प्रधान स्व. टेक राम नैन की अध्यक्षता में पहली बार तथा 2013 स्वर्गिय नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में महासम्लेन आयोजित हुए थे। हर बार खाप प्रतिनिधियों की निर्णायक हाजरी का आर्शिवाद बिनैण को मिला है। आज का महासम्मेेल भी एतिहासिक एवं अनुकरणीय रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top