जींद , 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य रूकने के रोष स्वरूप आसपास की कालोनियों के लोगों, व्यापारियों ने धरना दिया। धरने का नेतृत्व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महाबीर कंप्यूटर ने किया। मंच का संचालन हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के उप प्रधान आईडी गोयल ने किया।
महाबीर कंप्यूटर ने रविवार काे धरने को संबोधित करते हुए कहा कि भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य पिछले लगभग दो वर्षों से रूका हुआ है लेकिन शासन व प्रशासन, रेलवे विभाग तथा जींद विधायक इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य रूकने के संबंध में महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि आसपास की कालोनीवासियों का दम घुट रहा है। यहां के हालात बद से बदतर हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अंडरपास आगामी आंदोलन की ठोस रणनीति बनेगी और यह आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर निर्णय लिया गया कि आगामी चार अगस्त रविवार को घासीराम धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर बीएस गर्ग, राकेश सिंगल, सुरेश गर्ग, राकेश तायल, अनिल गर्ग, आनंद जैन, राजकुमार गर्ग, रामकुमार, राधेश्याम, जयभगवान रेढू, रमेश बंसल, विनोद दीक्षित, वजीर हलवाई, रामपाल हलवाई, महीपाल शर्मा, डा. रजनीश जैन ने धरने का समर्थन किया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA