RAJASTHAN

बीकानेर में माेटिवेशनल कार्यक्रम सक्सेस टॉक्स चार अगस्त काे

बीकानेर में अपनी तरह का अनूठा माेटिवेशनल कार्यक्रम सक्सेस टॉक्स 4 अगस्त काे, अपनी संघर्ष भरी कहानी ऑडियंस के साथ साझा करेंगे नेशनल लेवल के 3 स्पीकर्स

बीकानेर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपनी तरह का अनूठा माेटिवेशनल कार्यक्रम सक्सेस टॉक्स 4 अगस्त काे संभाग मुख्यालय के रविंद्र रंगमंच पर हाेगा। जिसमें नेशनल लेवल के 3 स्पीकर्स- पर्यावरणविद और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल, बीबीसी न्यूज़ से सीनियर जर्नलिस्ट सारिका सिंह और युवा मोटिवेशनल स्पीकररौशन नागर अपनी संघर्ष भरी कहानी ऑडियंस के साथ साझा करेंगे।

टीम ख़बर अपडेट द्वारा आयाेजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा, आयोजन में सहयोगी के तौर पर आए द्वारआर्किटेक्चर के निदेशक भवानीशंकर छींपा, कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक भूपेंद्र मिड्ढा, चंद्रकला ब्रोकिंग के निदेशक सुमति सुराणा के साथ सीनियर पत्रकार हेम शर्मा, आरजे राेहित ने पाेस्टर काे जारी किया।

सुमित ने बताया कि बीकानेर में इस तरह का मोटिवेशनल प्रोग्राम पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसे लेकर युवाओं में ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है। ये कार्यक्रम 2 सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहले सेशन में तीनों स्पीकर्स ‘अपनी कहानी, अपनी जुबानी’ सुनाएंगे। वहींदूसरे सेशन में ऑडियंस इन स्पीकर्स से उनके क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। इस कार्यक्रम में बीकानेर की सभी कॉलेज-स्कूल्स के स्टूडेंट्स शिरकत करेंगे।

छींपा ने बताया कि “हमें’सक्सेस टॉक्स’ कार्यक्रम का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगा। ये कार्यक्रम संघर्षों में तपकर ‘फर्श से अर्श’ की यात्रा करने वाले लोगों को ‘नायक’ बनाकर मंच देता है। इसलिये हम इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं।

मिड्ढा ने बतायाकि“मुझे सक्सेस टॉक्स कीसबसे अच्छी बात यही लगी कि इसमें ऑर्डिनरी लोगों को मंच दिया जाएगा। जिन लोगों ने जीवन में परेशानियां झेलकर एक अच्छा मुकाम हासिल किया हो, ऐसे लोगों को मंच देने वाला ये पहला ही प्लेटफॉर्म होगा।

सुराणा ने बताया कि बुराई बहुत जल्द फैलती है लेकिन अच्छाई के प्रचार में मेहनती लगती है। हममें से किसी ने कोशिश तो की कि समाज में अच्छाई का प्रचार-प्रसार हो, मोटिवेशन का विस्तार हो। जीत की बात तो हर कोई करता है, चलो इस बार हार की बात हो। मैं हमेशा नया और लीक से हटकर सोचने वालों के साथ खड़ा होना पसंद करता हूं। इसलिये मैं इस कार्यक्रम से जुड़ रहा हूं।

इस आयोजन में अन्य सहयोगियों के तौर पर ऑप्टिका आईवियर, विनोद ग्रो इंडस्ट्रीज, दबिट्स क्लासेज, पं. कृष्णचंद्र मेमोरियल न्यूरोसाइनसेंटर, लुक्स ब्यूटी पार्लर, मि. गोविंद भादू, होटल सागर, शू बैंक, भोज आर्ट्स, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट, ख़बर 21, एशियन साउंड औरशगुन प्रोडक्शन के तौर पर जुड़े हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top