Haryana

साेनीपत: गोहाना में लाला मातु राम जलेबी की दुकान में आग लगी

28 Snp-5     सोनीपत: गोहाना के मातुराम         हलवाई की दुकान इनसेट में तीसरी मंजिल पर लगी हुई आग का दृश्य

सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गोहाना में मातुराम हलवाई की जलेबी की प्रसिद्ध

दुकान में आग लग गई। आग दुकान में आग लगने का कारण तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में शॉर्ट

सर्किट बताया गया है। आग कुछ देर में तेजी से फैलती गई काला धुआं निकला तो वहां अफरा

तफरी मच गई। पास मे काम कर रहे हलवाई जान बचाकर भाग निकले। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड

की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी अनुसार रविवार को गोहाना में फव्वारा चौक पर लाला

मातुराम की दुकान में तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम बना हुआ है। यहां पर हलवाई काम कर

रहे थे। इसी बीच में शॉर्ट सर्किट हो गया और जनरेटर रूम में आग लग गई। काम कर रहे हलवाई

कारीगर वहां से भाग कर बाहर निकल। कुछ देर में ही आग भड़क गई। आस पास के लोग भी आग बुझाने

में मदद की। दूसरे फ्लोर पर पास में काम कर रहे मजदूर इसमें बाल बाल बच गए।

दुकान मालिक मनोज गुप्ता ने बताया की दुकान की तीसरी मंजिल

पर जनरेटर रखा हुआ है। उसमें अचानक से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके चलते जनरेटर रूम

में आग लग गई। पास में हलवाई मिठाई बना रहे थे। प्रभु की कृपा से बचाव हो गया सभी बाल

बाल बच गए।

गोहाना फायर ब्रिगेड अधिकारी होशियार सिंह ने बताया की कार्यालय

में एक आदमी ने सूचना दी कि लाला मातु राम जलेबी वाले की दुकान पर आग लगी है। मौके

पर आकर देखा तो दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई थी। फायर कर्मियों ने मेहनत

के साथ फिलहाल आग पर काबू पा लिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top