जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर को 10 मीटर महिला एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाकर का शानदार प्रदर्शन के जरिए कांस्य पदक जीतना पूरे देश के लिए ऐतिहासिक पल है। साथ ही, निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला का गौरव हासिल करना भी उनकी सफलता को विशिष्ट बनाता है। इससे देश की नारी शक्ति को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रेरणा मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित