मंदसौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सीतामऊ तहसील के तितरोद गांव में शनिवार रात 11 बजे सड़क पर मगरमच्छ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर आने वाले लोगों को सचेत रहने को कहा। इसके बाद बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। लेकिन वन विभाग ने आधी रात में रेस्क्यू के लिए टीम नहीं होने की बात कही।
वन अमले द्वारा मना करने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। हालांकि करीब 1 घण्टे बाद वन अमला मगरमच्छ को रेस्क्यू करने पहुंच गया। रात 1 बजे ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया। जिसे चंबल नदी में छोड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि सीतामऊ क्षेत्र चंबल नदी के आसपास बसा है। इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छ कई बार गांव में घुस आते हैं। बारिश के समय मगरमच्छ के गांव घुसने या सड़क पर नजर आने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं।
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया तोमर