राजगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नाईपुरिया में सीमांकन करने गई राजस्व टीम पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, साथ ही शेष आरोपितों की तलाश जारी है।
थानाप्रभारी रजनीश सिरोठिया ने रविवार को बताया कि 25 जुलाई को राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र पुत्र जगन्नाथ सुमन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 जुलाई को रोज ग्राम नाईपुरिया में जमीन का सीमांकन गए थे तभी मौजूद लोगों ने जान से मारने की नीयत से लाठी-फर्सी से हमला कर दिया साथ ही वाहन की तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामले में पांच नामजद आरोपित सहित अन्य 15 के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 132, 121(1), 324(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित इंदरसिंह(40) पुत्र हीरालाल सौंधिया निवासी नाईपुरिया, हेमराज(42)पुत्र रायसिंह सौंधिया निवासी नाईपुरिया और शोभाराम (58) पुत्र गंगाराम सौंधिया निवासी जोड़क्या को गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर