चंडीगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने शंभू बार्डर पर नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों को पौने दो करोड़ रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई नकदी के बारे में आरोपित अभी तक कोई प्रमाण नहीं दे सके हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सामान्य की भांति पुलिस द्वारा शनिवार रात शंभू बार्डर पर नाकाबंदी की गई थी। इसके चलते एक एंडेवर कार में करीब पौने दो करोड़ रुपये की रकम ले जाते हुए दो लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। पैसों की गिनती करने पर कार से एक करोड़ 77 लाख 17 हजार रुपये की रकम बरामद हुई। कार चालक ने अपनी पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव सलानी अमरोहा जिला फतेहगढ़ साहिब और उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपनी पहचान बलदेव सिंह वासी गांव जसड़ा गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब बताई।
थाना शंभू के एसएचओ अमन पाल सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों पर स्पेशल नाकाबंदी की गई थी। अंबाला से राजपुरा रोड पर स्थित गांव मेहताबगढ़ के नजदीक एक चंडीगढ़ नंबर फोर्ड एंडेवर कार को चेकिंग के लिए रोका। इसमें से नकदी बरामद हुई है। ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए मौके पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने नकदी को सीज करते हुए कार सवार दोनों व्यक्तियों को जाने दिया। दोनों को सोमवार को पैसों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज और सबूत लाने के लिए कहा गया है।
(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव