Jharkhand

रामगढ़ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौकीदार बहाली की परीक्षा हुई संपन्न

चौकीदार बहाली की परीक्षा का जायजा लेते अधिकारी
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते अधिकारी

लिखित परीक्षा के दौरान डीसी और एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

रामगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौकीदार बहाली के लिखित परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो, इसकी पूरी व्यवस्था की गई थी।

डीसी चंदन कुमार के साथ एसपी मनोज कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां चल रही परीक्षा का जायजा लिया। रामगढ़ शहर के अलग-अलग आठ केन्द्रों पर चल रही लिखित परीक्षा को लेकर रविवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ उच्च विद्यालय कोयरीटोला, छावनी मध्य विद्यालय नई सराय रामगढ़, छावनी मध्य विद्यालय सुभाष चौक एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ का निरीक्षण कर चल रही लिखित परीक्षा का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों सहित परीक्षा कार्य में लगे सभी संबंधित दण्डाधिकारियों, अधिकारियों आदि को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ लिखित परीक्षा पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, नजारत उप समाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता, एसएमपीओ विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top