कौशांबी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । करारी थाना क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र से रेलवे का टिकट बनाकर बेचने के काले कारनामे का खुलासा हुआ है। आरपीएफ़ प्रयागराज ने करारी के अड़हरा गांव में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक सीएससी चला कर लोगों के फर्जी नाम से टिकट तत्काल एवं जनरल बनाकर बेचने का काम अरसे से कर रहा था। आरपीएफ़ टीम ने युवक के कब्जे में 11 हजार 656 रुपये कीमत के रेलवे टिकट बरामद किया है।
करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गांव में कौसर राजा दरियापुर चौराहे के समीप सहज जन सेवा केंद्र संचालित करते हैं। सीएससी सेंटर में लोगों को आय, जाति, निवास एवं सामान्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ देते हुए कौसर ने रेलवे के टिकट को बनाने का काम शुरू किया। रेलवे के टिकट के ग्राहक उसके पास ज्यादा आने लगे। ऐसे में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कौसर ने ग्राहकों से मनमाने दाम पर कंफर्म टिकट देने का भरोसा देकर फर्जी आईडी पर टिकट की बुकिंग रेलवे की साइट से शुरू कर दी।
कौसर रजा ने पुलिस को दिये बयान में बताया, वह तत्काल टिकट के कंफर्म होने का मुंह मांगा दाम लेता है। जनरल टिकट के भी उसे निर्धारित कीमत से अधिक दाम मिलते। रविवार की भोर कौसर अपने केंद्र में बैठ कर रेलवे के टिकट को बनाने के लिए फर्जी नाम से बनाई आईडी ओपन कर टिकट बना रहा था। इसी दौरान प्रयागराज आरपीएफ़ की टीम ने आकर छापेमार कार्यवाही कर दी। कार्यवाही के दौरान आरपीएफ़ टीम को मौके से तैयार कुछ टिकट प्रिन्टर एवं लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं।
भरवारी आरपीएफ़ प्रभारी सुरेन्द्र पासवान ने बताया, सीएससी पर छापे मारी के दौरान टीम को इलेक्ट्रानिक समान, प्रिन्टर व 11 हजार 656 रुपये कीमत के पांच रेलवे टिकट मिले हैं। युवक को पूछ-ताछ के लिए आरपीएफ़ चौकी भरवारी लाया गया। जहां सबूत पक्के होने पर उसे गिरफ्तार कर प्रयागराज के रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश