चंडीगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स तथा बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान से भेजी हेरोइन और हथियारों की खेप बरामद की है। इसके साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार तस्करों से 540 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट, एक पिस्टल, एक मैगजीन और 5 कारतूस बरामद हुए हैं। एसटीएफ और बीएसएफ की टीम ने इनपुट के आधार पर जिला गुरदासपुर के थाना कलानौर के अंतर्गत गांव रसूलपुर में जोरावर सिंह के घर पर दबिश दौरान इस सामग्री को बरामद किया। जोरावर सिंह ने पूछताछ दौरान बताया कि इस खेप को पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने ड्रोन के जरिए सप्लाई किया था, जिसे उसने अपने साथी थाना डेरा बाबा नानक के गांव अगवान निवासी जर्मन सिंह के साथ मिल कर 26 जुलाई को दीनानगर के सरहदी गांव चौंतरा में एक गन्ने के खेत से हासिल की। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) शर्मा / सुनीत निगम