Uttrakhand

राम मंदिर की कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र

राम लला मंदिर की कांवड़

हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । तीर्थनगरी में कांवड़ मेला अब अपने चरम की ओर पहुंचने लगा है। अभी तक 20 लाख से अधिक कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं। इस दौरान तरह-तरह की कांवड़ देखने को मिलीं, जो आकर्षण का केन्द्र रहीं। ऐसी ही राम मंदिर की एक कांवड़ ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

कांवड़िये भगवान श्री राम मंदिर की कांवड़ बनाकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं, जबकि कुछ कांवड़ियों ने महादेव की कांवड़ को ही रामलला के स्वरूप में बनाया है। कांवड़ियों ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद आयोध्या में राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। हमारा मन है कि हम भी अपने स्थान पर रामलाल जैसे महादेव लेकर जाएं, इसलिए हमारे द्वारा यह कांवड़ बनाई गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top