CRIME

श्याम यादव पर फायरिंग प्रकरण में अस्सी लाख का लालच आया सामने

खुलासा करते एसपी सिटी व गिरफ्त में शूटर्स व षड्यंत्रकारी

झांसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । झांसी के पुलिस लाइन सभागार में रविवार काे पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि श्याम यादव पर गोली चलाने वाले दोनों अपराधियों से पूछताछ में बड़ा मामला सामने आया है। दोनों ने बताया है कि पठौरिया निवासी अरविंद कुशवाहा का श्याम यादव से किसी प्रॉपर्टी के पैसे को लेकर विवाद हो गया था। अस्सी लाख रुपए की एक प्रॉपर्टी अरविंद ने खरीदी थी, जिसकी श्याम यादव से रजिस्ट्री करवा ली थी। उसमें अस्सी लाख की चेक खुलवा दी थी। बाद में अरविंद के मन में लालच आ गया कि अगर श्याम यादव मर गया तो उसे पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे और जमीन तो उसकी हो ही गई है।

ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि लालच में आकर अरविंद ने अपने साले मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा निवासी सुनील कुशवाहा से संपर्क साधते हुए श्याम यादव को रास्ते से हटाने की तैयारी की। जिसके बाद सुनील ने ही अरविंद को शूटर बलदेव उर्फ विक्की तथा सचिन रावत से मिलवाया था। बलदेव और सचिन ने श्याम यादव की हत्या के लिए एक लाख रुपए लिये। पुलिस ने पूछताछ में सामने आये सुनील और अरविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक हजार आठ सौ रुपए, तमंचा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। अंत में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top