बिजनौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में रविवार को धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर चंड़ीगढ़ की युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उससे शादी कर ली। इसका विरोध करने पर अब युवक के परिवार ने युवती से मारपीट की है। इस मामले में हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपित समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़िता के मुताबिक, गांव खेड़की का रहने वाला नसीम चंडीगढ़ के मोहाली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। उसकी जब उससे मुलाकात हुई तो उस वक्त उसने अपना नाम आकाश बताया था। प्रेम जाल में फंसाकर उससे झांसे में लेकर शादी कर ली और साथ बिजनौर ले आया। कुछ दिन रहने पर उसे यहां पता चला कि आकाश का असली नाम नसीम है, जो मुस्लिम धर्म से आता है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर अपने परिवार के पास छोड़कर चंड़ीगढ़ चला गया।
आरोप है कि नसीम और उसके परिवारवालों ने धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट की गई। 16 जुलाई को पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर सौंप दी। इस मामले में जब कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार को हिंदू संगठनों ने इस मामले को पुलिस के समक्ष उठाया था। इसके बाद रविवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / दीपक वरुण / Siyaram Pandey