गुप्तकाशी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन रविवार को डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में समुदाय सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उपहार समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने छात्रों को छात्र-जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। उन्हाेंने कहा कि पत्रकारिता के बढ़ते दायरे व प्रभाव के कारण विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बाद पत्रकारिता काे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।
विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अशीष राणा ने योग और उसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग सभी व्याधियों का निवारण है। अध्यापक मनीष डिमरी ने शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन समुदाय की सहभागिता के रूप में मनाने के उद्देश्य को भी छात्र छात्राओं के सामने रखा कि किस तरह से समुदाय शिक्षा के क्षेत्र मे कारगर सिद्ध हो सकता है।
सेवानिवृत पूर्वसैनिक राजेश सिंह राणा जी ने छात्र छात्राओं को थल के विभिन्न पदों की जानकारी प्रदान करते हुए अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का बैच अलंकरण भी किया। साथ ही छात्र अंशुमन सेमवाल से शिव तांडव स्तोत्र और स्वस्ति पाठ करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
(Udaipur Kiran) / बिपिन / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह