– कांवड़ बेड़े व स्थानीय शिवभक्त कल सावन मास के दूसरे सोमवार पर करेंगे जलाभिषेक
मुरादाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । 29 जुलाई को सावन माह के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए मुरादाबाद के दिल्ली रोड व कांठ रोड (हरिद्वार हाईवे) भी पर रविवार सुबह से ही कांवड़ियों का आवागमन जारी हैं। सभी हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों और भारत माता की जय के साथ महानगर में प्रवेश कर रहे हैं। दिल्ली रोड पर ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से और कांठ रोड हरिद्वार से शिवभक्त गंगाजल लेकर आ रहे हैं। वहीं डाक कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु ब्रजघाट के लिए रवाना हो रहे हैं।
सावन माह के प्रत्येक सोमवार व त्रयोदशी पर बाबा कामेश्वर नाथ की पूजा अर्चना और शिव परिवार पर जलाभिषेक का बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में मुरादाबाद और बरेली मंडल के सभी जनपदों से शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार व ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से अपनी कांवड़ में गंगाजल भरकर लेकर आते हैं और शिव परिवार पर विधि विधान से जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करते हैं। शुक्रवार और शनिवार को सावन माह के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक करने हेतु हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल लेकर आ रहे बिलासपुर, रामपुर, मिलक, चंदौसी आदि जगहों के शिवभक्त मुरादाबाद से होकर गुजरे थे, जो आज अपने गंतव्यों पर पहुंच गए हैं। कल सुबह सभी शिव परिवार पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। वहीं हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर आ रहे मुरादाबाद के स्थानीय शिवभक्तों का सुबह से आवागमन जारी हैं, यह सभी भी कल सावन माह के द्वितीय सोमवार पर जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूर्ण करेंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव