Uttar Pradesh

बार्डर की अवैध गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : पुलिस अधीक्षक

विक्रांत वीर

बलिया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिले की कमान संभालने के तीन दिन बाद रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप पुलिसिंग पर जोर रहेगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही जिले के बार्डर की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि पुलिस आम जनता से अच्छा व्यवहार करे। 2014 बैच के आईपीएस विक्रांत वीर इसके पहले 32 वाहिनी पीएसी के कमांडेंट थे। मूल रूप से बिहार के नालंदा निवासी विक्रांत वीर अल्प समय के लिए जिले में एएसपी भी रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / राजेश

Most Popular

To Top