उत्तर दिनाजपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर दिनाजपुर के रायगंज के काशबाममहेशो इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन भवन के पास झाइयों से एक बच्चे को अचेत अवस्था में बरामद किया गया। बच्चों के शरीर पर चोट के निशान थे। उसके गले पर भी दाग था। ऐसा प्रतीत हो रहा था गला घोंट कर बच्चे की हत्या की कोशिश की गई हो। लेकिन बच्चे की सांस चल रही थी। बच्चे को फिलहाल रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम तीसरी कक्षा छात्र घर के बगल में निर्माणाधीन भवन की ओर खेलने गया था। लेकिन निर्धारित समय के बाद भी जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
परिजनों ने बताया कि बच्चा निर्माणाधीन मकान के पास झाड़ियों में बेहोश पड़ा था। शरीर पर कई चोट के निशान थे। उसके गले पर गला घोंटने के निशान देखकर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि रस्सी या तौलिये जैसी किसी चीज से उसका गला घोंटने की कोशिश की गई है।
पुलिस ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कई जगह निशान मिले हैं। गले पर फंदे के निशान भी स्पष्ट हैं। पीड़ित परिवार ने शनिवार रात रायगंज थाने में कर्णजोड़ा के रायपाड़ा निवासी दिलीप रॉय के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने बच्चे के साथ ऐसा कृत्य क्यों किया।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा