अयोध्या, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
मंदिर निर्माण समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्रा ने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से कहा कि राम मंदिर के प्रथम तल पर जो भी व्यवस्थाएं हैं उसको सुनिश्चित करना है। प्रथम तल पर इस तरह की रेलिंग लगाई जाए ताकि कोई बालक पहुंचता है तो उसके गिरने की संभावना न हो। वहां पर वर्टिकल बाड़ लगाया जाए या फिर जाली लगाई जाए, इसका निर्णय होना है। आज की बैठक में सारे निर्णय लिये जाएंगे।
मिश्रा ने कहा कि शेषावतार मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। शेषावतार मंदिर की नई ड्राइंग के अनुसार उसका निर्माण कार्य हो रहा है। शेषावतार लक्ष्मण जी के अवतार से जुड़ा है। मंदिर के लए मूर्तियां बनाने के आदेश दिए गए हैं। सभी मूर्तियां सफेद मार्बल की होंगी, जो नवंबर तक नवनिर्मित मंदिर में पहुंच जाएंगी।
(Udaipur Kiran) पाण्डेय
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय / पवन कुमार श्रीवास्तव