भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय पर आज (रविवार को) जोश और जुनून का खेल मैड रेस का आयोजन होने जा रहा है। इस मड रेस में 70 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें 40 से अधिक प्रतिभागी भोपाल के है। वहीं इस आयोजन में करीब 7 हजार से अधिक लोग भोपाल से देखने के लिए जाएंगे।
यह आयोजन विधायक ट्रॉफी के नाम से किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय शामिल होंगे। इस रेस के लिए 5.8 किमी का ट्रैक बनाया है, यह ट्रैक काफी चैलेंजिंग होगा। इसमें ऑफ रोड के अलावा थोड़ी हिल एरिया यानी थोड़ा पथरीला भी है और कई सारे मुश्किल कर्व भी हैं। इसमें दो क्लास रहेंगी, जिसमें एक पेट्रोल और दूसरी डीजल क्लास रहेगी। इसके अलावा इस पूरे ईवेंट में शामिल टीम ऑफरोड भोपाल व रिफ्रेशिंग भोपाल ईवेंट में सोशल मीडिया पार्टन के रूप में काम करेगी।
टीम से अरहम अली ने बताया कि हम ईवेंट में वीडियोग्राफी फोटोग्राफी के अलावा सोशल मीडिया को हैंडल करेंगे, ताकि जो लोग शामिल नहीं हो पा रहे हैं वह सोशल मीडिया द्वारा ईवेंट को देख सकें।
उल्लेखनीय है कि राजधानी समेत कई शहरों में मड चैलेंज रेस का आयोजन होता है। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी पहाड़ी रास्तों पर कीचड़, पानी से सनी खराब मार्ग पर फोर-व्हील और बाइक से स्टंट के साथ अपनी रफ्तार को काबू करते हैं। मड चैलेंज रेस को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत