गाजियाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने लूट की कई वारदातों में फरार चल रहे शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक एक तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल तथा लूटे गए ढाई हजार रुपए बरामद हुए हैं।
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने रविवार सुबह बताया कि पुलिस टीम रविवार तड़के अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत ईएसआई अस्पताल के सामने शालीमार गार्डन की तरफ से आने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आराधना कट की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो अपनी मोटर साइकिल को तेजी से भगाने लगा। इसी दौरान उसकी मोटर साइकिल फिसल गई। उसने खुद को संभालने की कोशिश करते हुए पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश की पहचान राजीव कालोनी डीएलएफ थाना शालीमार गार्डन निवासी अनस के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी, लूट व आर्म एक्ट के करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / फरमान अली पाश