Uttrakhand

भूस्खलन से मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, सरकार ने परिवार को दिए चार-चार लाख के चेक

भूस्खलन से मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, सरकार ने परिवार को दिए चार-चार लाख के चेक

– क्षति को लेकर एक लाख 35 हजार रुपये का दिया चेक

देहरादून, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । टिहरी गढ़वाल जनपद के भिलंगना ब्लाक अंतर्गत बाल गंगा एवं बूढ़ा केदार में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई क्षति को लेकर शनिवार को राज्य सरकार ने एक लाख 35 हजार रुपये का चेक वितरित किया। साथ ही मृतकों के परिजन को 4-4 लाख के राहत राशि के चेक दिए हैं। इसके अलावा दो पशु हानि की जांचोपरांत मुआवजा राशि के चेक वितरित किए।

जनपद टिहरी के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन से तोली गांव में एक मकान में मलबे में दबकर सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह तथा अंकिता पुत्री वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई है। एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर आवागमन सुचारू बनाने के लिए वैली ब्रिज बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित वह स्वयं जिलाधिकारी से लगातार संपर्क में है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपदा के समय सुरक्षा के लिए सदैव सचेत रहें।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top