Uttar Pradesh

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू

43वें दीक्षांत समारोह के लिए तय होगा ड्रेस कोड*
43वें दीक्षांत समारोह के लिए तय होगा ड्रेस कोड*
43वें दीक्षांत समारोह के लिए तय होगा ड्रेस कोड*
43वें दीक्षांत समारोह के लिए तय होगा ड्रेस कोड*

गोरखपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वां दीक्षांत समारोह 30 अगस्त को प्रस्तावित है। दीक्षांत समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में आयोजकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुलपति ने सभी समितियों के संयोजकों से समारोह की तैयारी में संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। बैठक में कुलपति ने कहा कि आयोजन के लिए गठित समितियों में नए शिक्षकों को भी शामिल किया जाए, जिससे समारोह में सामूहिकता परिलक्षित हो। दीक्षांत समारोह के आयोजन में नवाचारों को शामिल किया जाए।

दीक्षांत समारोह सप्ताह के दौरान विभिन्न संकायों द्वारा विशिष्ट व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आईक्यूएसी, डेलीगेसी, क्रीड़ा परिषद के द्वारा भी विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। कुलपति ने पूरे विश्वविद्यालय की साफ-सफाई का निर्देश दिया। समारोह में पदक विजेताओं के अभिभावकों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में सभी समितियों के संयोजक, कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह ने हिस्सा लिया।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top