HEADLINES

राहुल गांधी ने मोची काे भेजा सिलाई मशीन

rahul

सुल्तानपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुलतानपुर में एक मोची से किए वादे को पूरा कर दिया है। उन्होंने इसके लिए चौबीस घंटे से भी कम का समय लिया। शुक्रवार को राहुल मोची चेतराम से मिले थे और उसका हाल जाना था। उसने मदद की अपील किया था, जिस पर शनिवार को राहुल गांधी की ओर से उसे एक सिलाई मशीन मुहैया कराई गई है। जिसको पाते ही उसका चेहरा खिल उठा है।

सुल्तानपुर से शुक्रवार को राहुल गांधी का काफ़िला लखनऊ जाते समय करीब 13 किमी दूर कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचा तो उन्होंने मोची की दुकान देखते ही गाड़ी रुकवाया और उतर कर सीधे चेत राम मोची के पास पहुंच गये। राहुल को चेतराम ने जब अपने बीच देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेत राम की गुमटी पर वे 20 मिनट रुके। बातचीत किया, सेल्फी ली और एक चप्पल सिला। चेत राम ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक मंगा कर दिया तो राहुल ने उसे बांटकर पिया। फिर वापस अपने गंत्वय के लिए रवाना हो गए।

चेत राम मोची ने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे राहुल ने उसे छूकर देखा पूछा कैसे बनाते हैं। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है। उसने मदद की अपील की थी। आज जब जूता सिलने के लिए उसके पास मशीन पहुंची तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

वहीं चेत राम ने अपनी ओर से राहुल को दो जोड़ी जूते भेजे हैं। वहीं राहुल द्वारा चेत राम की मदद पर कांग्रेस के नपा उम्मीदवार रहे अधिवक्ता वरुण मिश्रा ने कहा कि राहुल ने मशीन देकर पूरे देश और समाज में संदेश देने का काम किया है कि वे गरीबों मजलूमों के साथ खड़े हैं। जिस तरह से उन्होंने सवेदनशीलता दिखाई है।

(Udaipur Kiran) / दया शंकर गुप्ता / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top