महोबा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बैठक में जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की हकीकत को परखा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टीवी मरीजों से हर रोज बात कर फीडबैक लेने एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के संचालन में सुधार कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करें। अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशाराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीके चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ममता अहिरवार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवकुमार राय समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे है।
(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश