कानपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मानसून कमजोर चल रहा है और स्थानीय स्तर पर खण्डवार बारिश हो रही है। इसके साथ ही तेज धूप से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और लोग अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से चलने वाली हवाएं अब उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रही हैं जिससे आगामी तीन दिन बाद उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण भारत में टिकी हुई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से जो मानसून उत्तर प्रदेश की ओर आना चाहिये तो हवाओं के रुख के चलते वह अभी तक चीन की ओर जा रहा था। अब एक बार फिर हवाओं की दिशाएं बदली हैं और मानसून उत्तर प्रदेश में आगामी तीन दिन बाद यानी 30 जुलाई की रात्रि से सक्रिय होगा। इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। यह बारिश चार अगस्त तक जारी रह सकती है। 30 जुलाई की रात्रि से पहले तक उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होती रहेगी। इन दिनों बुन्देलखण्ड और मध्य उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली और तेज हवाएं भी चलेंगी। है। इसके बाद 30 जुलाई से प्रदेश में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। फिलहाल प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में कभी धूप, तो कभी बादल घिर रहे हैं। ऐसा ही हाल प्रदेश के अधिकतर जिलों में है, लेकिन कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हो रही है।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 89 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 3.9 किमी प्रति घंटा रही।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसमें तीन दिन बारिश के कम ही आसार दिख रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / मोहित वर्मा