Chhattisgarh

विधायक ने किरंदूल के बाढ़ से प्रभाविताें से मिलकर  राहत-मदद के दिए निर्देश

chaitram atami

दंतेवाड़ा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी आज शानिवार काे विधानसभा सत्र के बाद वापस दंतेवाड़ा लौटते ही बारिश के बीच विधायक चैतराम अटामी बाढ़ से प्रभावित किरंदूल के वार्ड क्रमांक 01, वार्ड क्रमांक 03 और वार्ड क्रमांक 06 पहुंचे । चैतराम ने पीड़ित लोगों के घर जाकर जायजा लिया तथा राहत-मदद के लिए निर्देश दिए हैं।

विधायक चैतराम अटामी की पहल पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना द्वारा राहत सामग्री कपड़े,गद्दे और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अंतरिम सहायता राशि के तौर पर प्रत्येक परिवार को 20 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी जा रही है।अभी तक 200 परिवारों को मदद के लिए अंतरिम सहायता राशि दी जा चुकी है, साथ ही पीड़ितो की मदद हेतु लगातार राहत कार्य जारी है |

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top