Haryana

गुरुग्राम: हिसार में महेंद्रा शोरूम पर फायरिंग के एक आरोपी को विदेश से लायी एसटीएफ

-आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाकर विदेश से लाया गया

-15 दिन में दूसरे अपराधी को विदेश से लेकर आई है हरियाणा पुलिस

गुरुग्राम, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार के महेंद्रा शोरूम पर काला खैरमपुरिया गिरोह द्वारा फायरिंग करके फिरोती मांगने केे मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने, रेकी करने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के मुख्य आरोपी को एसटीएफ ने विदेश से भारत लाकर गिरफ्तार किया है।

बता दें कि हिसार में महेन्द्रा शोरुम पर तीन मोटरसाईकिल सवार युवकों द्वारा शोरुम पर अंधाधुंध फायरिंग करके विदेश में बैठे काला खैरमपुरिया व हिमांशु भाऊ के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। ना देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। हरियाणा एसटीएफ इसकी जांच कर रही है। एसटीएफ ने जांच में कई सुबूत मिले, जिन पर कार्रवाई की गई। गैंग के मुख्य सरगना राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत विदेश से भारत लाकर विशेष कार्यबल हरियाणा गिरफ्तार किया गया, जो अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है।

राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया गैंग के मुख्य साथी रोहित पुत्र राजेश निवासी बालसमन्द जिला हिसार इस घटना के तुरंत बाद विदेश फरार हो गया था। वह विदेश में काला खैरमपुरिया के साथ रह रहा था। आरोपी को भारत लाए जाने की सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करनेे के बाद आरोपी का लुक आउट नोटिस जारी कराकर विदेश से भारत लाया गया। बैंगलोर एयरपोर्ट पर आने केे बाद आरोपी रोहित को शनिवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। यहां से उसे गिरफ्तार किया गया है। उसे अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी। वह किन-किन गैंग के साथ काम करता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top