जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने डीग जिले में तीन साल पहले बहुचर्चित रहे देवी राम मुल्लाका हत्याकांड के एक और आरोपित को पकड़ लिया है। इस पर एसपी डीग द्वारा पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित है। दिल्ली एवं हरियाणा में मजदूरी कर फरारी काट रहा आरोपित शिव हरि गुर्जर करीब पन्द्रह दिन पहले ही नादौती आया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि देवी राम मुल्लाका हत्याकांड में शामिल पच्चीस हजार का इनामी आरोपित शिवहरी गुर्जर निवासी मुल्लाका थाना कामां अपने जानकार से मिलने गंगापुर सिटी में थाना नादौती इलाके की होडाहेली गांव में आया हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस की मदद से एजीटीएफ ने जाल बिछाकर आरोपित को सरकारी स्कूल के पास से दबोच लिया।
एमएन ने बताया कि 11 जून 2021 की सुबह खरीदारी करने बाइक लेकर कामां के लिए निकले देवी राम गुर्जर निवासी मुल्लाका पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रामावतार पक्ष के 20-22 व्यक्तियों ने लोहे के सरियों और लाठियों से हमला कर दिया और मरा समझकर हवाई फायर करते हुए गांव आये। गांव में भी फायरिंग की जिसमे तीन बच्चे व चार अन्य घायल हो गये। गंभीर घायल देवीलाल ने जयपुर लाते समय महुआ से पहले दम तोड़ दिया था।
इस मामले में थाना पुलिस द्वारा घटना के बाद आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, 13 आरोपित फरार हो गये। जिन पर पच्चीस-पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया। फरार आरोपितों में से आठ आरोपितों को एजीटीएफ ने कामां पुलिस के सहयोग से पकड़ा, एक आरोपित को कामां पुलिस ने पकड़ लिया। बाकी बचे चार आरोपितों की तलाश की जा रही है। ।
(Udaipur Kiran) / संदीप