उत्तर दिनाजपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत हपतियागाछ ग्राम पंचायत के कालूगाछ इलाके के एक चाय बागान में हजारों चाय के पौधों को नष्ट करने का आरोप लगा है। इसके बाद चाय बागान के मालिक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
चाय बागान के मालिक जाकिर हुसैन ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में शनिवार सुबह आया। दो साल पहले अनानास के बगीचे में सहफसली के तौर पर चाय का पौधा लगाया गया था। बागान के करीब पांच हजार चाय के पौधों को काट कर नष्ट कर दिया है। मैंने चोपड़ा थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है। चोपड़ा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
उल्लेखनीय है कि चोपड़ा थाना अंतर्गत के विभिन्न इलाकों में चाय बागानों को नष्ट करने की शिकायत लंबे समय से चली आ रही है। हालांकि इस तरह की घटना हाल-फिलहाल में देखने को नहीं मिली है, लेकिन बाग मालिकों में इसे लेकर चिंता शुरू हो गई है। तृणमूल चा बागान श्रमिक यूनियन के जिला समिति सदस्य मोहम्मद सब्बीर ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। इलाके में बार-बार इसी तरह से चाय के पौधे काटे जा रहे हैं। छोटे चाय किसान डरे हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा