Bihar

एसएसबी 19वीं वाहिनी ने किया वृक्षारोपण

वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं: कमांडेंट

किशनगंज,27जुलाई (Udaipur Kiran) । 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज ने बेलवा में वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन शनिवार को किया। सर्वप्रथम एम ब्रोजन सिंह, कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा मुख्य अतिथि सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी, ए.के.सी. सिंह, अशोक कुमार ठाकुर, शिव दयाल, बलवन सिंह, रोटरी क्लब, मिड टाऊन, सिलीगुड़ी के प्रेसिडेंट राकेश अग्रवाल एवं सिलिगुड़ी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार ठाकुर, सहित अन्य शिक्षकगण के साथ मेधावी छात्र छात्राएं, सभी सम्मानित ग्रामीण एंव पत्रकारों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में वाहिनी की चयनित भूमि बेलवा में सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, दो सौ स्कूली बच्चों एवं रोटरी क्लब, मिड टाऊन सिलीगुड़ी के सदस्य, प्राथिमिक विद्यालय, बरवान्ना के 100 बच्चों एवं 50 स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महानिरीक्षक ने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। सभी को पेडों की महत्ता के बारे में जानकारी देना चाहिए। सभी लोग इस अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लगभग 12000 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top