HEADLINES

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की जमानत को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट 29 जुलाई को सुनवाई करेगा

Supreme Court.

नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत को ईडी की ओर से चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 जुलाई को सुनवाई करेगा। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी।

ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। झारखंड हाई कोर्ट ने 3 जुलाई को हेमंत सोरेन को जमानत दी थी। झारखंड हाई कोर्ट ने सोरेन को जमानत देते हुए कहा था कि उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है।

ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। सोरेन को भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। लोकसभा चुनाव के पहले हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया था।

(Udaipur Kiran) संजय

(Udaipur Kiran) पाश / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top