RAJASTHAN

खुले में मांस बेचने के मामले में निगम का एक्शन, चार दुकानें सीज

मीट की दुकान

जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधक शाखा ने शनिवार को नियम विरुद्ध तरीके से मीट का बेचान करने के मामले में चार दुकानों को सीज किया है। वहीं मीट की दुकानों पर अनियमितता पाए जाने पर 10 हजार रुपए का चालान काटा गया है। कार्रवाई के दौरान 60 किलो मीट जब्त कर नष्ट करवाया गया है।

पशु प्रबंधन शाखा ने शनिवार को खुले में मांस बेचने पर नाहरी का नाका,चंद्र शेखर की बगीची, शास्त्रीनगर और मदीना मस्जिद इलाके में चार दुकानों को सीज किया है।

पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त ने मीट की दुकानों पर अनियमितता पाए जाने पर 10 हजार रुपए का चालान किया गया है। दुकानों को सीज करने के साथ 60 किलो मीट जब्त कर उसे नष्ट करवाया गया है। पशु प्रबंधक शाखा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले 20 दिनों में 20 दुकानों को सीज करने के साथ 350 किलो मीट जब्त किया जा चुका है। हेरिटेज निगम द्वारा चारदीवारी सहित निगम क्षेत्र में खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top