Maharashtra

ठाणे जिले की 8 झीलें कीचड़ मुक्त ,22 हजार घन मीटर कीचड़ निकाला गया

8 lakes in Thane district are now silt free

मुंबई. 27 जुलाई ( हि. स.) । जुलाई ठाणे जिले में जल स्रोतों को मजबूत करने के लिए ‘कीचड़ मुक्त बांध और गाद मुक्त शिवार योजना’ को लागू करने का काम पिछले साल से जिला परिषद के लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2024 और 2025 में पांच तहसीलों में मुरबाड, शाहपुर, अंबरनाथ, भिवंडी और कल्याण में पज़ार झील और गांव झील की कुल 50 झीलों से कीचड़ निकालने की योजना बनाई गई है।

जून 2024 से पहले जिले की 8 झीलों से 22 हजार 050 क्यूबिक मीटर कीचड़ निकालने का काम पूरा हो चुका है.। इन 8 झीलों में जल भंडारण 2 करोड़ 20 लाख 50 हजार लीटर बढ़ गया है.।इसके साथ ही लघु सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के 42 ग्रामीण तालाबों एवं पझार तालाबों का कार्य मार्च 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा.।

जून 2024 से पहले कुल 8 कार्य पूरे हो चुके हैं, मूरबाढ़ तहसील में 5, कल्याण तहसील में 2, शाहपुर तहसील में 1 गाद मुक्त बांध और गाद-समृद्ध शिवार योजना के तहत है।

लघु उद्योग सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दिलीप जोकर ने बताया कि ले साल जून 2023 से पहले 16 काम पूरे हुए और 36 हजार क्यूबिक मीटर गाद निकाली गई.। इससे इन झीलों में जल भंडारण 3.6 मिलियन लीटर बढ़ गया है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में पांच तहसील में 65 सिंचाई और रिसाव तालाब हैं। लघु सिंचाई विभाग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार जिले में झील की अनुमानित जल भंडारण क्षमता 18 हजार 407 वर्ग मीटर है. तथा वर्तमान में उपलब्ध जल भण्डारण 16 हजार 480 घन मीटर है।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top