Haryana

गुरुग्राम: विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जिला के गांवो में स्वच्छता कार्यक्रम

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम के गांव में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते कर्मचारी।

-अभियान के तहत 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी

गुरुग्राम, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जोकि 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अवधि में प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल कर स्वच्छता अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें।

शनिवार को उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्था, एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों, मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राओं, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, यूथ समूह आदि की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। जिला परिषद के सीईओ जगनिवास ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है। सभी सार्वजनिक सेवाओं से संबंधित विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग आदि भी 24 जुलाई से 15 अगस्त तक अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं। इस अभियान के अंत में एक रिपोर्ट जिसमें अभियान की उपलब्धियों, वित्तीय खर्च एवं साफ किए गये स्थानों की पहले एवं बाद की तस्वीरे तथा इस अभियान के माध्यम से अन्य सामाजिक और सामुदायिक आंदोलन जैसी अन्य गतिविधियां सम्मिलित कर तैयार रिपोर्ट जमा करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सीईओ ने बताया कि अभियान के तहत 30 जुलाई तक प्रत्येक गांव में नालियों, तालाब और कूड़े के ढेरों की साफ-सफाई की जाएगी, ताकि संबंधित गांवो को ओडीएफ प्लस श्रेणी में लाया जा सके। इस दौरान ग्राम पंचायत में साफ-सफाई अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों, आईईसी, क्षमता वर्धन के लिए कार्य योजना भी तैयार की जाएगी। इस दौरान स्वच्छता रैली अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों, स्कूली बच्चों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्करों, स्वयं सहायता समूहों, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्यों के साथ स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता चैपाल के तहत स्वच्छाग्रही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के साथ मिलकर पूरे गांव में सफाई के महत्व के बारे में चर्चा करेंगे। वॉल पेंटिंग अभियान के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं सरपंच के साथ समन्वय कर ग्राम पंचायत के पांच जगह चिह्नित कर उन पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से संबंधित पांच दीवार पेंटिंग कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top