Uttrakhand

तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से जारी किए चेक, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार तहसील में तहसीलदार के जाली हस्ताक्षर से चेक जारी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व नायाब नाज़िर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रकरण उजागर होने के बाद आरोपित पूर्व नायब नाजिर ने जांच कमेटी के समक्ष 28 चेक जारी करने की बात कुबूल कर 6.35 लाख की रकम जमा करा दी है।

हरिद्वार तहसील में तैनात नायब नाजिर रविंद्र सरन सक्सेना ने ज्वालापुर कोतवाली पुलस को दी तहरीर में बताया कि कि एसबीआई क्लीयरिंग हाउस के कॉल सेंटर से एक जुलाई को 35 हजार और 11 जुलाई को 40 हजार का चेक जारी करने के संबंध में जानकारी मांगी गई। अभिलेखों की पड़ताल करने पर पता चला कि चेक तहसील कार्यालय से जारी ही नहीं किए गए थे। दोनों चेकों की छायाप्रत्ति मिलाने पर तहसीलदार हरिद्वार के हस्ताक्षर से चेक जारी होने की बात सामने आई। फिर सामने आया कि यह चेकबुक नाजरात कक्ष में मौजूद नहीं है। इसके बाद बैठाई गई जांच समिति के समक्ष सारा मामला सामने आया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top