CRIME

स्कूली किताबें बेचने में फंसे हेडमास्टर, हुए निलंबित

बेचे जा रहे किताब

नवादा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।स्कूल में बच्चों के लिए आवंटित किताबें और एमडीएम का खाद्यान्न बेचने के मामले में हेडमास्टर साहब फंस गए हैं। उन्हें शनिवार को निलंबित कर दिया गया है। मामला नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत अंतर्गत आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार से जुड़ा है।

पाठ्यपुस्तक एवं मध्याह्न भोजन का खाद्य सामाग्री अवैध रूप से बेचे जाने के आरोप में शनिवार को उन्हें निलंबित किया गया है। गुरुवार 25 जुलाई को प्रधानाचार्य मनोज कुमार काे विद्यालय करीब 5 बोरा पाठ्यपुस्तक एवं मध्याह्न भोजन का खाद्य सामग्री अवैध रूप से बेचते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा था। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना दूरभाष पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद एवं पत्रकारों को दी थी।

सूचना मिलते ही बीईओ नौशाद अहमद एवं पत्रकार विद्यालय पहुंचे थे। जांच के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्रांक 383 दिनांक 24/07/2024 के द्वारा प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्वारा विद्यालय में रखे पाठ्य पुस्तक एवं मध्याह्न भोजन के खाद्य सामग्री को अवैध रूप से रिक्शे पर विद्यालय से बाहर बेचने के लिए ले जाने और इस दौरान ग्रामीणो के द्वारा पकड़े जाने की बात स्वीकार किया जाना प्रतिवेदित किया था।

रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top