RAJASTHAN

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने किया बीकानेर- चूरू रेल खंड का निरीक्षण, ट्रैकमैन के दल से भी संवाद

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने किया बीकानेर- चूरू रेल खंड का निरीक्षण, ट्रैकमैन के दल से भी संवाद

बीकानेर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने शनिवार को बीकानेर मंडल के दौरे पर बीकानेर-चूरु रेल खंड रेल मार्ग के दोहरीकरण , अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों, रेल अंडर पास आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में महाप्रबंधक के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वेद प्रकाश, मुख्य इंजीनियर(निर्माण)- प्रथम एस सी एल मीना, मंडल रेल प्रबंधक/बीकानेर डॉ. आशीष कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति इकाई) पवन गुरावा, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) विजय कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलीया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अमित जैन तथा मंडल के अधिकारी व कर्मचारी साथ रहे।

विशेष निरीक्षण यान से किए गए निरीक्षण में सर्वप्रथम बीकानेर ईस्ट स्टेशन का निरीक्षण किया गया। बीकानेर ईस्ट स्टेशन को यात्री यातायात के लिए खोलने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा हुआ है तथा नई स्टेशन भवन का कार्य प्रगति पर है। तत्पश्चात श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन के पास प्रस्तावित अंडरपास की साइट का निरीक्षण कर ट्रैकमैन के दल से संवाद किया। महाप्रबंधक ने बिग्गा स्टेशन के नजदीक अंडरपास का निरीक्षण कर अधिकारियों से बरसात के दिनों में अंडरपास में पानी भरने की समस्या के उपायों पर चर्चा की। पर्सनेऊ स्टेशन पर नागरिकों ने अपनी रेल से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन महाप्रबंधक को दिया। रतनगढ़ स्टेशन पर महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

चूरु पहुंचने पर महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक तथा मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति इकाई) ने रनिंग रूम परिसर में वृक्षारोपण किया तथा लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर सहित ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुन उन्हें शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद महाप्रबंधक जयपुर के लिए रवाना हुए।

(Udaipur Kiran) / राजीव / संदीप

Most Popular

To Top