Jharkhand

चुनाव से पहले सूची में शामिल करें हर मतदाता का नाम: आयुक्त

अधिकारियों से बात करती आयुक्त
मतदान केंद्रों का जायजा लेती आयुक्त
परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक करती आयुक्त

रामगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। हजारीबाग की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हर मतदाता का नाम सूची में शामिल होना आवश्यक है। उन्होंने परिसदन सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान आयुक्त ने मतदाता सूची द्वितीय संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अभियान के तहत प्राप्त विभिन्न आवेदनों, प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर आयुक्त ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्धारित विशेष शिविर दिवसों पर मतदान केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले शिविरों को सफलतापूर्वक आयोजित करने तथा प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना सुनिश्चित करने को लेकर कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

शिविर दिवस के लिए मतदान केंद्रो का लिया जायजा

बैठक के उपरांत आयुक्त ने 22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्र संरक्षण का द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हुए कार्यों तथा विशेष शिविर दिवस के तहत आयोजित शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 22 बड़कागांव अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 430, 431, 433, 434, 435, 436, 437, 441, 442, 443, 438, 439 एवं 23 रामगढ़ अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 1, 2, 191, 192, 236,237,238 239, 240, 241, 242 का निरीक्षण कर द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 25 जुलाई को हुए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन का जायजा लिया।

मौके पर आयुक्त ने सभी बीएलओ सहित अन्य कर्मियों को उनके उनके क्षेत्र में प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित होना सुनिश्चित करने, लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जांच करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप सहित अन्य ऑनलाइन माध्यमों के प्रति जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

28 जुलाई, 3 और 4 अगस्त को लगेंगे शिविर

आयुक्त ने मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्धारित विशेष शिविर दिवस 28 जुलाई, 3 अगस्त एवं 4 अगस्त को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top