औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असेनी पॉवर हाउस पर नौगवा फीडर की इनकमिंग केबल में फाॅल्ट आ जाने से पन्द्रह गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। सुबह के समय पेयजल आपूर्ति की भी दिक्कत हुई। इनकमिंग केबिल में फाल्ट आ जाने से शनिवार सुबह सात बजे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जेई और निगम के कर्मचारी केबल बदलवाने में जुटे रहे।
आपूर्ति बाधित होते ही लोगों ने बिजलीघर पर कॉल करना शुरू कर दिया। दोपहर दो बजे के बाद विद्युत् आपूर्ति बहाल होने से नौगवा, अमरपुर, रंजीतपुर, विजई पुरवा, महिपाल पुरवा, मधवापुर, सुंदरपुर, कनमऊ , बट्टाहा, हरतोली, बिझाई समेत 15 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोग भीषण गर्मी में बिलबिला गए। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग पानी और मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान रहे। लोगों के घरो में रखे इन्वर्टर भी धोखा दे गए।
जेई राजेश कुमार ने बताया कि इनकमिंग केबल में फाॅल्ट होने के कारण नौगवा फीडर की सप्लाई बाधित रही थी। क्षतिग्रस्त केबल को हटाकर सप्लाई को चालू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey