नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिमी जिले के घिटोरनी में एक छात्र से 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वारदात करने वाला जालसाज भी एक छात्र ही था जोकि जेईई की तैयारी कर रहा था। इसने पीड़ित को क्रिप्टो करेंसी में निवेश से ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इसे उत्तराखंड के काठगोदाम से गिरफ्तार कर लिया है।
इसके पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व पासबुक बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गये आरोपिी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 23 जुलाई को घिटोरनी निवासी ऋतिक सिंह ने पुलिस को 15 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दी थी। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि ऋतिक एक छात्र है और इसके पिता सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। इसने अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने व अपने परिवार की मदद करने के लिए अपने मेहनत से कमाए रुपये निवेश किए थे।
आरोपित के बैंक खातों की जानकारी निकालने पर खाता उत्तराखंड के काठगोदाम निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु रावत के नाम से दर्ज मिला। लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा था।
इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उसके घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि 12वीं के बाद वह इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रहा था लेकिन जब घर से उसे रुपये मिलना बंद हो गया तो इसने इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़ित से संपर्क कर ठगी कर ली। इसके बाद ठगी के रुपये यूं ही खर्च कर डाले। पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / जितेन्द्र तिवारी